जालंधर में निगम ने गिराई घर की दीवारें:सोढल के पास सिद्ध मोहल्ले में कार्रवाई; नोटिस के बाद भी जारी थी कंस्ट्रक्शन

अखंड समाचार,जालंधर (रिम्पी) : नगर निगम जालंधर ने कुछ दिन शांत रहने के बाद दोबारा फिर से अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी मुहिम छेड़ दी है। आज नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पर मशीन चलाते हुए अंडर कंस्ट्रक्शन घर की दीवार गिरा दीं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि सोढल के पास सिद्ध मोहल्ला में जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराया गया, उसके मालिक को नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य नहीं रोका।इसके बावजूद फिर से वॉर्निंग दी गई लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। जिस व्यक्ति की यह निर्माणाधीन बिल्डिंग थी उसने निगम के नोटिस का कोई जवाब तक नहीं दिया और अपना काम जारी रखा। इसके बाद निगम में बार-बार मिल रही अवैध निर्माण की शिकायतों पर निगम कमिश्नर के आदेश पर आज कार्रवाई की गई।
न नक्शा पास न कोई फीस भरी
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी विजय कुमार ने कुमार ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक ने न तो कोई नक्शा पास करवाया था और न ही कोई फीस भरी थी। जब नोटिस भेजा तो उसका भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। अलबत्ता नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा। एमटीपी ने बिल्डिंग ब्रांच ने वॉयलेशन करने पर निगम कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई की है।

Vinkmag ad

Read Previous

श्री सिद्ध बाबा सोडल जी के मेले में जालंधर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन स्वागती बैनर लगा कर करेगी भक्तों का स्वागत

Read Next

विधायक रमन अरोड़ा ने चौंक मलकां में 24वें वार्षिक श्री गणपति उत्सव में शिरकत कर श्री गणपति महाराज जी का लिया आशीर्वाद