बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी, जान से मारने की धमकी मिलने पर बढ़ाई सुरक्षा

अखंड समाचार — नई दिल्ली (ब्यूरो) :

मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। वाई सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो होते हैं। पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकी भरा फोन किया था। कॉलर ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर बाबा को आतंकवादी तक कह दिया।

Vinkmag ad

Read Previous

सपा नेता को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, जिस केस में गई विधायकी उसमें आजम खां हुए बरी

Read Next

जालंधर : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दोपहिया वाहन व मोबाइल चोर गिरोह के 2 सदस्य किए गिरफ्तार