सपा नेता को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, जिस केस में गई विधायकी उसमें आजम खां हुए बरी

एजेंसियां — रामपुर

सपा नेता आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनको नफरती भाषण देने के आरोप से बरी कर दिया है। इस मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की कोर्ट ने 27 अक्तूबर, 2022 को आजम खां को तीन साल सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी। इस सजा के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों का उल्लेख किया गया है। सेशन कोर्ट के फैसले से आजम खां को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी विधायकी बहाल होने पर अभी संदेह है। क्योंकि छजलैट प्रकरण के मुकदमे में भी मुरादाबाद की कोर्ट ने आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी चली गई थी।

Vinkmag ad

Read Previous

नहीं बता सकते उड़ान की डेडलाइन, गो फर्स्ट ने डीजीसीए को बताई मजबूरी, तीन मई से बंद हैं सेवाएं

Read Next

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी, जान से मारने की धमकी मिलने पर बढ़ाई सुरक्षा