अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): बीते दिन जालंधर के गाजी गुल्ला इलाक़े के नज़दीक ब्रिज नगर से 6 माह की बच्ची के किडनैप के मामले की गुत्थी को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक्टिवा सवार सभी आरोपियों को आबादपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल भट्टी पुत्र परमजीत उर्फ पम्मी, इंदरजीत चंदन उर्फ बब्बू पुत्र राजधन उर्फ बिट्टू, और महिला उषा पत्नी प्रेमपाल सभी आरोपी निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि किडनैप हुई बच्ची की तालाश में पुलिस पार्टी नकोदर चौंक पर मौजूद थी उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उषा रानी ने जुवनाइल रिश्तेदार लड़की के साथ मिलकर बच्ची को आबादपुरा इलाके के घर में छुपा कर रखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आबादपुरा में छापेमारी कर किडनैप हुई 6 माह की बच्ची को आरोपी के घर से बरामद कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि राजेश कुमार की पत्नी कोमल के कोई बच्चा नहीं हो रहा था। जिसके कारण हर रोज़ घर में काफी झगड़ा करती थी। जिसके बाद सभी ने सलाह करके दोषी उषा ने राहुल, बब्बू और अपनी जुवनाइल रिश्तेदार लड़की को छोटा बच्चा अगवा करके लाने के लिए कहा। इसके बाद सभी आरोपियों ने एक्टिवा पर सवार होकर गाजी गुल्लां के ब्रिज नगर से बच्चे को किडनैप कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य खुलासे किए जा सके।
