सुप्रीम कोर्ट को जल्द मिल जाएंगे पांच नए जज

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : 

सुप्रीम कोर्ट को जल्दी ही पांच नए जज मिल जाएंगे। सरकार की ओर से शीर्ष अदालत की बेंच को यह जानकारी दी गई है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इन नियुक्तियों पर रविवार तक मुहर लग जाएगी। इन पांच जजों में जस्टिस पंकज मित्तल, संजय करोल, पीवी संजय कुमार, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा शामिल हैं। इनमें से तीन जज उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश हैं और दो अन्य भी हाई कोट्र्स में ही जस्टिस हैं। बीते साल 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन जजों के नामों की सिफारिश की थी। पंकज मित्त राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इसके अलावा संजय करोल पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वहीं जस्टिस पीवी संजय कुमार भी मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश हैं। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह पटना हाई कोर्ट के जज हैं और मनोज मिश्रा फिलहाल इलाहाबाद हाई के जस्टिस हैं। सरकार की ओर से जल्दी ही इन जजों के नामों को मंजूर किया जा सकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

हमें सख्त कदम उठाने को मजबूर न करें, जजों की ट्रांसफर को मंजूरी में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को चेताया

Read Next

बीबीसी डाक्यूमेंट्री बैन पर केंद्र सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्तों में मांगा जवाब