अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला) : श्री सिद्ध शक्तिपिठ श्री देवी तालाब में स्थित मां त्रिपुरमालिनी धाम में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध भजन मंडली ने मां त्रिपुरमालिनी जी की महिमा का गुणगान किया और उपस्थित सभी भक्तों को भजनों से निहाल किया एवम आई हुए भजन मंडली को मां की चुनरी दे कर सम्मानित किया गया।
