मां त्रिपुरमालिनी जी साप्ताहिक भजन संध्या का हुआ आयोजन

अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला) : श्री सिद्ध शक्तिपिठ श्री देवी तालाब में स्थित मां त्रिपुरमालिनी धाम में साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध भजन मंडली ने मां त्रिपुरमालिनी जी की महिमा का गुणगान किया और उपस्थित सभी भक्तों को भजनों से निहाल किया एवम आई हुए भजन मंडली को मां की चुनरी दे कर सम्मानित किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को लेकर शनिवार को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा – शहर के कई रास्ते होंगे डाइवर्ट।

Read Next

हमें सख्त कदम उठाने को मजबूर न करें, जजों की ट्रांसफर को मंजूरी में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को चेताया