एजेंसियां — मेलबर्न
आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़ की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को यह तीसरा मौका था, जब इस तरह का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में पखवाड़े भर के भीतर तीसरे मंदिर में तोडफ़ोड़ हुई है। मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) मंदिर के प्रबंधन ने सोमवार सुबह इस घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में तोडफ़ोड़ की गई और दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए हैं। माना जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है। इस्कॉन मंदिर के कम्युनिकेशन डायरेक्टर भक्त दास ने कहा कि हम इस घटना से हैरान और गुस्से में हैं। हमारे पूजा स्थल का अपमान किया गया है। इस मामले को लेकर विक्टोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इससे कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
