आईपीएस कुलदीप सिंह चहल ने आज पुलिस कमिश्नर जालंधर का कार्यभार संभाला।

अखंड समाचार, जालंधर ( रोहन भल्ला ) : पंजाब पुलिस के जाबाज ऑफिसर आईपीएस कुलदीप सिंह चहल ने आज पुलिस कमिश्नर जालंधर का कार्यभार संभाला और कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के अधिकारियों के साथ बैठक की। माननीय पुलिस आयुक्त जालंधर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लगन से काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

बैठक में आईपीएस कुलदीप सिंह चहल ने पुलिस प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि बदमाशों, नशा तस्करों व गैंगस्टरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर आम जनता से पुलिस का सहयोग करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को सूचित करने की अपील भी की गई है।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर के नए सीपी होंगे IPS कुलदीप सिंह चाहल, 15 आईपीएस व 9 पीपीएस अधिकारियों के तबादले।

Read Next

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को क्या लगा झटका, क्यों जमा करने होंगे 1.87 करोड़