अखंड समाचार, जालंधर ( आर भल्ला ) : जालंधर कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने एक आरोपी को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी ने वाई पॉइंट भगत सिंह कालोनी नज़दीक मकसूदां बाईपास रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौारन एक नौजवान वेरका मिल्क प्लांट की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया व पीछे को मुड़ भागने का यत्न करने लगा। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। जब पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जें से 260 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र तरसेम सिंह निवासी नाईयां वाला चौंक बाबा बकाला जिला अनृतसर के रूप में बताई गई है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने कबूला कि वह जानकार नशा तस्करों से सस्ते दामों में खरीद कर आगे महंगे दामों में बेच देता था। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना एक में एनडावीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
