अखंड समाचार, जालंधर ( आर भल्ला ) : थाना 2 की पुलिस ने छीना झपटी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। जानकारी देते थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया मोहम्मद असीम पुत्र इसराइल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 जनवरी रात करीब 07:50 मिनट पर कपूरथला नहर पुली की तरफ से घर के लिए सब्ज़ी लेकर पैदल जा रहा था। जब वह सरस्वती विहार के गेट पर पहुंचा उसी दौरान दो नौजवान एक्टिवा सवार पीछे से उसका मोबाइल फ़ोन छीनकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेक्निकल ढंग से की गई जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए उक्त आरोपियों से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल फोन व एक एक्टिवा भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनजीत कुमार पुत्र बलदेव राज, अरविंद उर्फ गोलू पुत्र तरसेम लाल दोनों निवासी नूरपुर कालोनी नजदीक पठानकोट बायपास चौक जालंधर के रूप में बताई गई है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना 2 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
