अखंड समाचार, जालंधर ( आर भल्ला ) श्री राधा गोपाल मंदिर पंजपीर में दूसरा हड्डियों व आंखों का मुफ्त चेकअप मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें शहर के प्रमुख डॉक्टर अमृतपाल, डॉ स्वपनिल शर्मा व डॉ:रवि शोरी द्वारा जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। जिस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां व हड्डियों की जांच के लिए मशीन भी उपलब्ध करवाई गई। इस मौके मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा नेता नवल कंबोज विशेष रूप से शामिल हुए व कैंप में मुफ्त अच्छी सेवाएं देने के लिए आए हुए सभी डॉक्टर बंधुओं को सम्मानित किया।
इस दौरान नवल कंबोज ने कहा कि समय समय अनुसार ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके व ऐसे नेक कार्यों के लिए श्री राधा गोपाल मंदिर कमेटी बधाई की पात्र है। इस दौरान मंदिर कमेटी ने इस मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके हरीश खुल्लर, बलदेव कपूर, अशोक भाटिया, संजय नय्यर, गणेश गुलाटी, हर्ष मोहिंद्रु, गौतम मल्होत्रा, अमित शर्मा, शैलेंद्र पांडे, मुकुल घई, अश्वनी शर्मा, करण, पंकज, विवेक, बावा खन्ना, रोहित आदि मौजूद थे।
