के डी कालिया फाउंडेशन की ओर से लगाया गया लंगर।

अखंड समाचार, जालंधर ( आर भल्ला ) : समाज सेवा में अग्रणी संस्था केडी कालिया फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय लवल कालिया के जन्मदिन पर श्री देवी तालाब मंदिर के सामने विशाल लंगर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि के डी कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लवल कालिया की याद में बनाई गई है और फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर समाजिक कार्यों में भाग लिया जाता है।

कोरोना काल के दौरान फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह पर वैक्सिंग कैंप, जरूरतमंद परिवारों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर, चप्पल और टावल भी वितरित किए गए। इस बारे जानकारी देते हुए के डी कालिया फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट मोनिका कालिया ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सहायता देना है। और फाउंडेशन की ओर से पिछले दिनों सरकारी कन्या स्कूल में 190 बच्चों को कापियां व स्टेशनरी और पिंगला घर व कुष्ठ आश्रम में गर्म शॉल वितरित किए गए थे। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 

Vinkmag ad

Read Previous

गुजरात में कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी दल, प्रधानमंत्री के बाद अमित शाह ने भी माना, आप को किया खारिज

Read Next

श्री राधा गोपाल मंदिर पंजपीर में हड्डियों व आंखों का लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप