ज्योति चौक के पास लगे कूड़े के डंप की सफाई करवाते हुए पार्षद शैरी चड्डा व निगम टीम।

अखंड समाचार, जालन्धर ( नोनू मेहरा ) : जालंधर के ज्योति चौक के पास लगे कूड़े के ढेर से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लगे कूड़े के ढेर से आस पास के लोग और मोहल्ला निवासी काफी समय से परेशान चल रहे थे। बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा था।

कूड़े के ढेर, गंदगी और बदबू इतनी बढ़ गई थी कि लोगो के घरों तक बदबू पहुंच गई थी। एवम डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही थी। जिससे लोगो के घरों में बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया था। आज वार्ड के लोगो को राहत देने के लिए वार्ड नंबर 50 के पार्षद शैरी चड्डा ने नगर निगम की टीम बुला कर कूड़े के लगे डंप को साफ करवाया। पार्षद शैरी चड्डा की मेहनत और वार्ड के लोगो के प्रति अपना कर्तव्य निभाने पर इलाका निवासियों ने पार्षद शैरी चड्ढा का धन्यवाद किया।

Vinkmag ad

Read Previous

एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने चाइना डोर बेचने वालो पर सख्त करवाई के दिए आदेश।

Read Next

एग्‍ज‍िट पोल नतीजों की अंदरूनी खबर से टेंशन में बीजेपी!