एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने चाइना डोर बेचने वालो पर सख्त करवाई के दिए आदेश।

अखंड समाचार, जालन्धर ( आर भी ) : जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह द्वारा मिले आदेशानुसार नार्थ इलाकों में चाइना डोर की बिक्री, प्रयोग तथा स्टोरेज की लगातार चैकिंग की जा रही है। पत्रकारो से बातचीत करते हुए एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने बताया नार्थ हल्का के अंर्तगत पड़ती डोर बेचने वाली सभी दुकानों की चैकिंग करके चाइना डोर की बिक्री, स्टोरेज तथा प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि चाइना डोर के प्रयोग से कई बार कीमती जानें गई हैं व जिला प्रशासन द्वारा बार-बार चाइना डोर की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है तथा प्रयोग न करने के बारे में अपील की गई है, इसके बावजूद लगातार ऐसी शिकायतें सुनने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह चैकिंग अब निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी बनती है। परन्तु फिर भी नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।

Vinkmag ad

Read Previous

मखदूमपुरा के सत्यनारायण मंदिर मे करवाया गया रामायण का पाठ।

Read Next

ज्योति चौक के पास लगे कूड़े के डंप की सफाई करवाते हुए पार्षद शैरी चड्डा व निगम टीम।