अखंड समाचार, जम्मू एंड श्रीनगर (ब्यूरो) :
जम्मू-कश्मीर में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। पिछले कई दिनों से कश्मीर के कुछ कई इलाकों में बर्फ की चादर नजर आ रही है। सोमवार को भी गुलमर्ग, पहलगाम, बनिहाल समेत कई इलाकों में ताजा बर्फ हुई। वहीं, जम्मू के डोडा और पुंछ में भी बर्फबारी हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। पुंछ और राजोरी को शोपियां से जोडऩे वाले मुगल रोड पर सोमवार को छह इंच तक बर्फ गिरी है। डोडा में सोमवार को बर्फबारी के बाद पूरा शहर सफेद चादर में ढक गया। श्रीनगर में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, पहलगाम में 0.6 और गुलमर्ग में माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
द्रास में तापमान माइनस 3.5, कारगिल में माइनस 3 और लेह में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा के मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। जम्मू के नथाटॉप में अब तक करीब 1 फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 नवंबर तक बारिश और बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहेगा।
