अंबानी परिवार को मिली जान से मारने की धमकी; रिलायंस अस्पताल में आया धमकी भरा फोन

अखंड समाचार,मुंबई (ब्यूरो) : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को एक अज्ञात नंबर से बुधवार को धमकी भरा कॉल आया। फोन करने वाले ने इस अस्पताल को बम से उड़ाने के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी। डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है और पुलिस फिलहाल कॉलर की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस नंबर की पहचान कर ली गई है, जहां से कॉल आया था। यह फोन कॉल महाराष्ट्र के बाहर से की गई थी। उन्होंने बताया कि फोन कॉल की लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया है। सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर बुधवार 12:57 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें कॉलर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी के अलावा दोनों बेटों आकाश और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी।

Vinkmag ad

Read Previous

टीआरएस बनी भारत राष्ट्र समिति, तेलंगाना सीएम केसीआर ने दशहरा पर लांच की नेशनल पार्टी

Read Next

भारत में बने कफ सिरप से गांबिया में 66 की मौत; WHO ने जारी किया अलर्ट