अखंड समाचार,देहरादून (ब्यूरो) :
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि किसी भी बाहरी आक्रमण को करारा जवाब देने को भारत पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान या चीन का नाम लिए बिना श्री सिंह ने कहा कि देश की सरहदों में तैनात भारतीय सेना के रणबांकुरे किसी भी तरह की घुसपैठ को मुंहतोड़ जबाब देने को सक्ष्म हैं। उत्तराखंड दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को औली मिलिट्री स्टेशन पर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दशहरा मनाया। श्री सिंह ने हथियारों की विशेष पूजा-अर्चना भी की। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने बदरीनाथ धाम में भी दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनका कहना था कि भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री के बहादुरों के होते हुए भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित हैं। श्री सिंह ने साफतौर पर कहा कि सीमापार आतंकवाद हो या फिर किसी भी तरहा का बाहरी आक्रमण हो, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने को पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सेना और अद्र्धसैनिक बलों के बहादुर जवानों को देश की ताकत बताया, और जवानों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है।
