अखंड समाचार,मुंबई (ब्यूरो) : बांबे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की इजाजत दे दी है। अदालत ने शिंदे गुट की याचिका को भी खारिज कर दिया है। बता दें कि शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर की तरफ से अदालत में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई थी, जिसमें शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। बता दें कि शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने-सामने थे।
