अखंड समाचार, जालंधर (सौरव शर्मा) हर साल की तरह इस साल भी बलटन पार्क में पटाखे की दुकानें लगाने की मांग को लेकर श्री गणेश थोक व्यापारी और खुदरा विक्रेता फायर वर्कर संघ महापौर जगदीश राज राजा से मिले। इस दौरान मांग पत्र देते हुए सदस्यों ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी उन्हें बलटन पार्क में दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए इसके अलावा वहां पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बलटन पार्क में टूटी हुई सड़क की मरम्मत की जाए जिससे उन्हें आने वाले ग्राहकों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके अलावा स्ट्रिट प्रकाश व्यवस्था पानी की व्यवस्था का भी इंतजाम किया जाएl इस तरह महापौर राजा ने भरोसा दिया कि उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी व जल्द ही दुकानें अलाट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
