पटाखा विक्रेता पहुंचे मेयर के पास क्या की मांग देखें

अखंड समाचार, जालंधर (सौरव शर्मा) हर साल की तरह इस साल भी बलटन पार्क में पटाखे की दुकानें लगाने की मांग को लेकर श्री गणेश थोक व्यापारी और खुदरा विक्रेता फायर वर्कर संघ महापौर जगदीश राज राजा से मिले। इस दौरान मांग पत्र देते हुए सदस्यों ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी उन्हें बलटन पार्क में दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए इसके अलावा वहां पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बलटन पार्क में टूटी हुई सड़क की मरम्मत की जाए जिससे उन्हें आने वाले ग्राहकों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके अलावा स्ट्रिट प्रकाश व्यवस्था पानी की व्यवस्था का भी इंतजाम किया जाएl इस तरह महापौर राजा ने भरोसा दिया कि उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी व जल्द ही दुकानें अलाट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

 

Vinkmag ad

Read Previous

नवरात्र-दशहरा पर दौड़ेंगी स्पेशल बसें, परिवहन निगम देगा यात्रियों को सुविधा

Read Next

डीसीपी नरेश डोगरा पर हमला करने वालों पर तुरंत हो एफ आई आर दर्ज : दीपक कंबोज।