नवरात्र-दशहरा पर दौड़ेंगी स्पेशल बसें, परिवहन निगम देगा यात्रियों को सुविधा

अखंड समाचार, शिमला (ब्यूरो) : हिमाचल में एक सप्ताह बाद त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में एचआरटीसी प्रदेश व बाहरी राज्यों से स्पेशल बसें चलाएगा। त्योहारी सीजन में यात्रियों समय-समय पर बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए निगम प्रबंधन जुट गया है। वहीं, इस बार स्पेशल बसों के संचालन को लेकर निगम अधिकारी स्वयं बसों पर ऑनलाइन नजर रखेेंगे। निगम प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को लेकर सुनिश्चित किया है कि यदि किसी भी जिला व बाहरी राज्य के लिए जाने वाले रूट पर बस फुल हो जाती हैं, तो उस रूट पर उसी समय एचआरटीसी की ओर से दूसरी बस भेजी जाएगी। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन के दौरान प्रदेश के विभिन्न बस डिपो व बाहरी राज्य जैसे चंडीगढ़, दिल्ली, बद्दी व अन्य क्षेत्रों में यात्रियों की यदि एक रूट पर बस यात्रियों से भर जाती थी, तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता और दूसरी बस के जाने के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन यदि उसी रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है, तुंरत उसी रूट पर दूसरी बस लगेगी और यात्रियों को बस सुविधा दी जाएगी। निगम त्योहारी सीजन पर हर वर्ष दिल्ली-चंडीगढ़, बद्दी-नालागढ़ व प्रदेश के अन्य जिलों से स्पेशल बसें चलाता है, ताकि बाहरी राज्य में रहने वाले यात्री हिमाचल के विभिन्न स्थानों पर आसानी से पहुंच सके। स्पेशल बसों के संचालन को लेकर निगम प्रबंधन ने हिमाचल प्रदेश के सभी डीए व आरएम को भी निर्देश जारी किए हैं कि स्पेशल बसों को चलाने के लिए तैयारी करें।

परिवहन निगम ने शुरू की तैयारियां

एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि इस वर्ष एचआरटीसी त्योहारी सीजन नवरात्र व दशहरा पर स्पेशल बसें चलाएगा। इसके लिए निगम तैयारी कर रहा है। स्पेशल चलाई जाने वाली बसों की सूची भी निगम प्रबंधन जल्द जारी करेगा। इसके अतिरिक्त निगम यह सुनिश्चि करेगा कि यदि किसी भी लांग रूट पर बस यात्रियों से भर जाती है, तो तुरंत दूसरी बस उस रूट पर भेजी जाएगी।

Vinkmag ad

Read Previous

दिल्ली-शिमला हवाई सफर और सस्ता; 26 सितंबर से शुरू होंगी सेवाएं

Read Next

पटाखा विक्रेता पहुंचे मेयर के पास क्या की मांग देखें