दादा कॉलोनी पार्क का सौंदर्यकरण करने के लिए पार्षदपति रवि सैनी अपनी टीम के साथ सफाई करवाते हुऐ नजर आए।

 

 

अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : आज विधानसभा हल्का उतरी में पड़ते दादा कॉलोनी स्थित पार्क में विधायक बावा हैनरी के आदेशानुसार पार्षदपति रवि सैनी द्वारा अपनी टीम के साथ एक बार फिर पार्क की साफ सफाई करवाई गई। इस मौके पर पार्षद पति रवि सैनी खुद अपनी टीम के साथ पार्क की साफ सफाई करते हुए नजर आए। इसके साथ रवि सैनी ने कहा कि दादा कॉलोनी निवासी काफी समय से पार्क की सोन्द्रर्ता के लिए बोल चुके है। आज विधायक बावा के आदेशानुसार पार्क का कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर गुरमुख सिंह (बब्बी), दीपू सोनी (क्लॉथ हाउस), नीरज स्टूडियो, मंगल सिंह, धरमिंदर सिंह, विजय सैनी, नीटा सोहल, सूखा जी, राम निवास बंसल, नरेश कुक्की, आशु, सुनील, कुणाल आदि मौजूद थे।

 

Vinkmag ad

Read Previous

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं की नहाते वक्त का वीडियो वायरल, आरोपी छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज़।

Read Next

शिवसेना टकसाली ने बंदी सिखो की रिहाई के खिलाफ की मीटिंग। आतंकवादियों की रिहाई मांगने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई हो।