वार्ड नं 3 में पार्षद्पति रवि सैनी ने आज स्वयं अपनी टीम के साथ मिल चलाया सफाई अभियान।

अखंड समाचार , जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : जालंधर के वार्ड नं 3 में पड़ते कनाल रोड पर गन्दगी के लगे ढेर और सड़को पर पड़ी मिट्टी से वार्ड के लोगों को काफी धिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। अपने वार्ड की धिक्कत्तो और लोगो की परेशानियों को दूर करने के लिए आज सुबह पार्षदपति रवि सैनी ने वार्ड का दौरा किया और उनकी परेशानियों को देखते हुए रवि सैनी अपनी टीम के साथ मिल कर आज सुबह खुद अपने ट्रेक्टर ओर ट्राली से पूरे रोड की साफ सफाई करवाई। इस मौके पर पार्षदपति रवि सैनी ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि अपने आस पास सफाई का ध्यान रखे। जिससे गन्दगी से पैदा होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। रवि सैनी द्वारा बताया गया है की ऐसे ही रोज की दिनचर्या के साथ साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। और वह अपने वार्ड की सेवा के लिए हर समय इनके साथ खड़े है। एवम् वार्ड के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।

 

Vinkmag ad

Read Previous

बी एस एफ को मिली बड़ी सफलता, भारत-पाक सीमा से करोड़ों की हैरोइन बरामद।

Read Next

श्री मेंहदीपुर बाला जी सेवा संघ द्वारा शनिवार को होगी बाला जी की चौंकी।