अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्र ) : मंदिर श्री सिद्ध बाबा सोडल जी के मेले को अब कुछ ही दिन बाकी है। मेले की तैयारी को मध्य रखते हुए आज चड्डा बिरादरी और सोडल सुधार सभा ने मिल कर मेले की सभी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए सरकारी विभाग में कुछ निवेदन पत्र जारी किए है। जिनमे एक पत्र नगर निगम मेयर को भेजा गया है। जिसमे गर्मी के चलते मेले के 3 दिन पानी की पूर्ण व्यवस्था, सिवरेज और सफाई पर ध्यान देने का निवेदन किया गया है।
दूसरा पत्र जालंधर स्टेशन मास्टर को भेजा गया है। जिसमे जालंधर से अमृतसर और फिरोजपुर आने जाने वाली सभी गाड़ियों की रफ्तार को धीमे करने का निवेदन किया गया है। ताकि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
तीसरा पत्र बिजली विभाग को भेजा गया है। जिसमे मेले के चलते 4 सितंबर से 11 सितंबर तक सोडल मंदिर और आस पास के सभी इलाकों में बिजली बन्द ना हो। ओर ना ही बिजली संबंधी कोई परेशानी का सामना करना पड़े। इन दिनों बिजली विभाग के इस इलाके के सभी बिजली कर्मी अपनी ड्यूटी पर हो।ताकि बिजली की किसी भी समस्या का समाधान हो सके।
चड्डा बिरादरी और सोडल सुधार सभा के प्रधान और सभी मेंबेरो के साथ की गई एक मीटिंग में ये निर्णय लिया गया। जिनमे सब की सहमति के साथ सभी निवेदन पत्र जारी किए गए।
