अखंड सामाचार,मुंबई : अंतरराष्ट्रीय आतंकी और हिंदुस्थान का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पिछले ३ दशक से भी अधिक समय से हिंदुस्थान के बाहर रह रहा है लेकिन वह ९३ बम ब्लास्ट सहित तमाम आतंकी एवं आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर हिंदुस्थान को चोट पहुंचाने का प्रयास करता रहा है। ‘डी’ कंपनी यानी दाऊद का गिरोह मुंबई में ड्रग्स, ‘प्रॉपर्टी’ बिजनेस, अवैध शस्त्र, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली नोट की तस्करी की कमाई का उपयोग टेरर फंडिंग के लिए करता रहा है और डी कंपनी अपनी इकाई को और मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है, ऐसा खुलासा एटीएस एवं नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में हुआ है। इसलिए एनआईए अब अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सिंडिकेट को खत्म करने की कोशिशों में जुट गई है। एनआईए ने दाऊद और उसके गिरोह से जुड़े लोगों को दबोचने के लिए इनामी योजना का एलान किया है, जिसके तहत दाऊद का पता बतानेवाले को २५ लाख रुपए जबकि उसके दायां हाथ माने जानेवाले छोटा शकील पर २० लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। एनआईए की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार ‘डी’ कंपनी के लोग पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठनों तक पंâड पहुंचा रहे हैं। इस वजह से मुंबई, ठाणे और आस-पास के इलाकों में फिरौती, सट्टेबाजी, बिल्डरों को धमकी और ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश एटीएस, दिल्ली पुलिस, एनआईए और ईडी की टीम ने टेरर फंडिंग में शामिल लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के डी कंपनी के विदेश में फैले नेटवर्वâ, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम, छोटा शकील और टाइगर मेमन के साथ रिश्ते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके ‘डी’ कंपनी गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम राशि देने की घोषणा की है। अंडरवल्र्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के लिए एनआईए ने २५ लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसी तरह ‘डी’ के करीबी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर २० लाख रुपए और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर १५-१५ लाख रुपए का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
पाकिस्तान में है दाऊद
इसी बीच दाऊद के भाई इकबाल ने एक बार फिर दावा किया है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है। इकबाल को मुंबई एनसीबी ने जून, २०२१ में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि दाऊद, छोटा शकील और अनीस इब्राहिम पाकिस्तान में ही हैं। इकबाल ने मुंबई बम धमाके के आरोपी जावेद चिकना के बारे में भी बड़ा खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान में रहकर ‘डी’ कंपनी का ड्रग्स सिंडिकेट संभाल रहा है। वह पाकिस्तान में गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है।
