28 साल बाद पाकिस्तान की जेल से अहमदाबाद लौटे कुलदीप यादव, स्मार्टफोन को देख बोले- दुनिया कितनी बदल गई

पाकिस्तान में 28 साल जेल काटने के बाद कुलदीप यादव भारत लौटे हैं। कुलदीप को जेल के बाहर की दुनिया काफी हैरान करने वाली लगी। बता दें कि पाकिस्तान में जासूसी के मामले में कुलदीप यादव को 1994 में पकड़ा गया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

59 साल के कुलदीप यादव 2013 के बाद से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थे। पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप यादव को रिहा करने का आदेश दिया था। उन्हें बाघा बॉर्डर से 28 अगस्त को भारत भेजा गया है। 25 अगस्त की रात को वो वापस अपने परिवार में लौटे।

कुलदीप यादव अपने घर पर अपने स्मार्टफोन को देखते हुए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह कैसे काम करता है। उनके लिए यह सब चीजें नई लग रही हैं। बता दें कि कुलदीप यादव को अहमदाबाद लौटे सात दिन हो चुके हैं। द इंडियन एक्सप्रेस ने उनके घर जाकर उनसे बात की। इस दौरान वो अहमदाबाद में अपने घर में पठान सूट पहने हुए बैठे हुए मिले।

Vinkmag ad

Read Previous

रेप के आरोप लगने के एक हफ्ते बाद लिंगायत मठ के प्रमुख शिवमूर्ति मुरुगा शरणरु गिरफ्तार

Read Next

विपक्ष एकजुट होकर लड़े लोकसभा चुनाव : शरद पवार की सलाह