Crime News : जालंधर : अस्पताल के अंदर घुसकर नर्स का बेरहमी से किया कत्ल, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार ,जालंधर : ग्रीन मॉडल टाउन में संघा चौक के पास स्थित पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम की एक नर्स का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है जबकि दूसरी नर्स की हालत गंभीर है। दोनों नर्सों पर हमला अस्पताल के होस्टल की छत पर ही हुआ है। गंभीर रूप से घायल एक नर्स को घई अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक तड़कसार संघा चौक के निकट स्थित पर्ल आईज़ एंड मैटरनिटी होम में ही बने होस्टल के छत पर अफरा तफरी मच गई। कुछ अज्ञात लोगों ने दो नर्सों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ब्यास निवासी बलजिन्द्र कौर की मृत्यु हो गई और फगवाड़ा निवासी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल मे कार्यरत नर्स ने बताया कि बीते दिन ज्योति की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वे काम के लिए नीचे नहीं आई।

बीती रात लगभग 2 बजे दूसरी नर्स जब ऊपर गई तो उसने देखा तो हौश फाख्ता हो गए। ज्योति व बलजिन्द्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अस्पताल स्टाफ द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां बलजिन्द्र को मृत करार दिया गया और ज्योति की हालत अभी भी घई अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

Vinkmag ad

Read Previous

हर‍ियाणा में बीजेपी को उखाड़ने के ल‍िए ओम प्रकाश चौटाला ने बनाया प्‍लान ; पढ़े

Read Next

इन्वेस्टिगेशन टीम ने सुखबीर बादल को किया तलब, इस दिन होगी पूछताछ