हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब की मान सरकार का पहला पेपरलेंस बजट पेश किया गया

अखंड समाचार, चंडीगढ़ (ब्यूरो) : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्रवाई दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब की मान सरकार का पहला पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है। इस दौरान बड़े ऐलान किए जा रहे हैंं।

जानें बजट के मुख्य ऐलान :

-पंजाब का 1,55,860 करोड़ रुपए का कुल बजट
-पंजाब के बजट में 14.20 फीसदी वृद्धि

-स्कूलों के बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन के लिए
-स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ रुपए रिजर्वड
-स्कूल ऑफ एमिनेंस के 100 स्कूल अपग्रेड होंगे
-500 स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम स्थापित होंगे
-डिजिटल क्लासरूम के लिए 40 करोड़ रुपए
-स्कूल में रूफ टाप सोलर पैनलर सिस्टम लगाएं जाएंगे 
-समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1231 करोड़ रुपए
-मिड-डे मील के लिए 473 करोड़ आरक्षित
-पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए 200 करोड़ रुपए
-सरकारी स्कूलों की हालत तरसयोग है
-सरकारी स्कूलों की हालत सुधारेंगे
-स्कूल व उच्च शिक्षा के लिए 16.27 प्रतिशत
-स्कूल की देखरेख के लिए 23 करोड़ रुपए
-अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए 30 करोड़ रुपए
-तकनीकी शिक्षा में 47.84% बजट की वृद्धि
-मेडिकल शिक्षा में 56.60 प्रतिशत बजट की वृद्धि
-राजस्व में घाटा 1.99% रखा गया
-पंजाब वार्षिक इनकम मामले में 11वें नंबर पर है
-पंजाब पर 2 लाख 63 हजार करोड़ का कर्जा
-पिछले 5 वर्षों में पंजाब का कर्जा 44.23% बढ़ा
-इस वर्ष सरकार को 14 से 15 हजार करोड़ का घाटा
-टैक्स की चोरी रोकने के लिए टेक्स इंटेलिजेंस यूनिट
-शिक्षा के प्रति जो कोशिश की जाएगी वर्ष 2047 में जब भारत आजादी की 100वीं वर्षगांठ बना रहा होगा तो उस समय राष्ट्र में पंजाब में शिक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाए
-36000 मुलाजिमों को रैगुलर करने का फैसला लिया
-एक विधायक-एक पैंशन का फैसला लिया 
– वित मंत्री ने यह बजट शहीदों को समर्पित किया है

– शहीदों के सपनों को पूरा करने वाला है यह बजट
-बजट को लेकर 20 हजार 384 सुझाव मिले
-महिलाओं से 27.3 फीसदी सुझाव मिले
-भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
-100 दिन में आप सरकार ने कई फैसले किए
-पंजाब को खुशहाल राज्य बनाएंगे
-1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली
-300 यूनिट फ्री बिजली का प्रंबध किया गया
-पेपरलेस बजट से 21 लाख रुपए की वार्षिक बचत
-19 करोड़ 53 लाख रुपए की बचत होगी
-पहले दो महीनों में 26454 आसामियां निकालीं

Vinkmag ad

Read Previous

डेविएट कॉलेज के छात्र की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

केजरीवाल ने क्यों साधी चुप्पी ?संगरूर लोकसभा के उपचुनाव को लेकर, पढ़े पूरी ख़बर